PUBG से अब 15 साल के बच्चे ने उड़ाए दादा के 3 लाख, गेम के नाम पर हो रही ठगी

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 12:05 PM (IST)

पंजाब: PUBG ऑनलाइन गेम का कहर बच्चो पर बढ़ता जा रहा है। आए दिन इसके नए हैरान करने वाले मामले सामने आते रहते है। इस ऑनलाइन गेम ने कई बच्चो को मौत के मुंह में डालने के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी कमजोर किया है। अब एक बार फिर पब जी गेम से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। 5 साल के बच्चे ने अपने दादा के अकाउंट से तीन लाख रुपये इस गेम में डूबो दिए। ये जानकर परिवार परेशान हो गया है। बच्चे ने बताया कि वो गेम में अगले लेवल में जाने और हथियार खरीदने के लिए किसी को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करता था। इसी के साथ साथ पुलिस द्वारा ठगी का धंधा चलाने वाले रैकेट का भी पता चला है जो नाबालिग बच्चो को गेम के माध्यम से अपना शिकार बना लाखो रूपए ऐंठते थे। गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले भी एक 17 वर्षीय बच्चे द्वारा 16 रूपए इस गेम में उड़ाने का मामला सामने आया था। पुलिस मामले की जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News