Police Action : ठेकेदार से 1 करोड रुपए फिरौती मांगने के मामले में एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 10:26 PM (IST)

बठिंडा (विजय वर्मा) : शहर के बड़े ठेकेदार से एक करोड रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बठिंडा के गांव पक्का कलां निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ बाबा के तौर पर हुई है। बलजिंदर ने विदेश बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कहने पर गैंगस्टर मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना के गुर्गों को हथियार मुहैया करवाएं थे। एस.एस.पी. ने बताया कि गैंगस्टर मन्ना से पूछताछ के दौरान बलजिंदर बाबा की जानकारी मिली। पक्का कलां निवासी बाबा किसी मामले के चलते कुछ साल पहले गांव छोड़कर राजस्थान चला गया था। वह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गैंग के साथ जुड़ा हुआ है। बठिंडा पुलिस ने सूचना के आधार पर बाबा को 10 अक्तूबर को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी से फिरौती मांगने के मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ समेत आठ लोगों को नामजद किया गया है।