सुक्खा काहलवां गैंग के गिरफ्तार चार सदस्यों के कब्जे से डेढ़ किलो अफीम बरामद

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 08:08 PM (IST)

संगरूर: संगरूर जिले में आज सुक्खा काहलवां गिरोह के सरगना सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस के वरिष्ठ अधीक्षक संदीप गर्ग ने यहां पत्रकारों को बताया कि पकड़े गए सदस्यों की पहचान गैंग के सरगना जामीन खान, अकील खान, खचेडू खान और शौकीन खान के रूप में की गई है। 

उन्होंने बताया कि ये स्कारर्पियों कार में सवार थे और डेढ़ किलो लिक्विड अफीम लेकर जा रहे थे। मध्यप्रदेश से लेकर आए इस नशे की डिलीवरी को जीरकपुर में देना था। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News