रावलपिंडी-मलकपुर में बेईं हुई ओवरफ्लो, किसानों की हजारों एकड़ फसल तबाह
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 09:54 AM (IST)

फगवाड़ा : बेशक फगवाड़ा क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है लेकिन रावलपिंडी-मलकपुर बेईं के उफान पर होने के कारण ओवरफ्लो हुए पानी ने गांव लखपुर, गांव रावलपिंडी, गांव साहनी, गांव मलकपुर, गांव संगतपुर, गांव नसीराबाद सहित लगभग एक दर्जन गांवों में किसानों की हजारों एकड़ धान की फसल को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुक्सान पहुंचा है।
किसान नेता संतोख सिंह लखपुर, निर्मलजीत सिंह सरपंच लखपुर, कामरेड रणदीप सिंह राणा साहनी, परमजीत सिंह, बलजिंद्र सिंह, पूर्व सरपंच मोहिंदर सिंह धड़वाल आदि ने कहा कि भारी बारिश और पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण बेईं का जलस्तर बहुत बढ़ गया है और उन्हें इस बढ़े हुए जलस्तर का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। वहीं, खेतों में पानी का स्तर इतना अधिक है कि किसानों की मोटरें भी जलमग्न हो गई हैं।
उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से न केवल फसल बल्कि पशुओं का चारा भी प्रभावित हुआ है। सभी किसानों ने स्थानीय प्रशासन और सरकार से उनके हुए नुकसान की जल्द से जल्द भरपाई करने की मांग की। इस मौके पर सुखविंदर सिंह बल्लिा साहनी, रणजीत सिंह साहनी, संदीप सिंह, बलराज सिंह, मेजर सिंह, जरनैल सिंह, हरनेक सिंह, सतनाम सिंह, हरभजन सिंह, सतविंदर सिंह, रवि रावलपिंडी, बिंदर सिंह रावलपिंडी, कुलवंत सिंह नंबरदार, लंबोर सिंह, मोहन सिंह आदि उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here