पंजाब की केंद्रीय जेल में मंजर देख अधिकारियों के उड़े होश, नहीं थम रहा सिलसिला

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 03:27 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर जेल प्रशासन के जेल सुपरिंटेंडेंट सतनाम सिंह और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अर्पणजोत सिंह की दिशा निर्देशों अनुसार किए गए कड़े सुरक्षा के प्रबंधों के चलते हुए एक बार फिर से शरारती तत्वों के नापाक मंसूबों को जेल प्रशासन द्वारा फेल कर दिया गया है। शरारती तत्वों द्वारा पहले की तरफ फिर से फिरोजपुर जेल के अंदर टेप से लपेटकर पैकेट फैंके गए जो जेल के स्टाफ द्वारा कब्जे में ले लिए गए हैं और जब इन पैकेटों को खोलकर देखा गया तो इनमें से 31 मोबाइल फोन और 14 तंबाकू जर्दा की पुड़ियां देख होश उड़ गए।

शरारती तत्वों द्वारा आए दिन बाहर से साथ लगते खाली एरिया और रिहायशी क्षेत्र में से फिरोजपुर जेल के अंदर लगातार पैकटों में टेप से लपेटकर मोबाइल फोन और नशीले पदार्थ थ्रो किए जाते हैं और समय-समय पर जेल प्रशासन द्वारा ज्यादातर ऐसे पैकटों को पकड़ कर शरारती तत्वों को के मंसूबों को नाकाम किया जा चुका है ।

थाना सिटी फिरोजपुर के सब इंस्पेक्टर सरवन सिंह ने बताया कि जेल अधिकारियों द्वारा फिरोजपुर पुलिस को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि शरारती तत्वों द्वारा जेल के अंदर पैकेट फैंके किए गए जिन्हें खोला गया तो उनमें से 31 मोबाइल फोन और 14 तंबाकू जर्दा की पुड़िया बरामद हुई है । उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से जेल के अंदर पैकेट थ्रो करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News