पाक सेना मुस्लिम युवकों को दे रही निहंग सिंह बनने की ट्रेनिंग
punjabkesari.in Friday, Jan 14, 2022 - 02:58 PM (IST)
गुरदासपुर(स.ह.): पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के शहर रावला कोट में पाकिस्तान की गुप्तचर एजैंसी आई.एस.आई. भारतीय राज्य पंजाब को एक बार फिर दहलाने के लिए बहुत बड़ी साजिश रच रही है। इस काम में पाकिस्तान में शरण लिए खालिस्तानी विचारधारा के कुछ नेता भी सहयोग कर रहे हैं। सीमापार सूत्रों के अनुसार इस समय रावला कोट में पाक सेना के मुख्यालय में कट्टरवादी आतंकवादी मुस्लिम नौजवानों को निहंग सिंह बनाने की ट्रेनिंग देने के साथ-साथ उन्हें पंजाबी बोलने, निहंगों के कामकाज करने के ढंग सहित धार्मिक ट्रेनिंग दी जा रही है। इस समय इस कैंप में 50 से अधिक मुस्लिम नौजवान निहंग सिंह बनने की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। इन नौजवानों को कई तरह के छोटे हथियार चलाने तथा बम विस्फोट करने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है।