पाक में रेल हादसे दौरान मारे गए सिक्ख परिवारों को SGPC देगी 1-1 लाख

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 02:24 PM (IST)

अमृतसर (दीपक): पाकिस्तान में रेल दुर्घटना में मारे गए सिखों के परिवारों को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से एक-एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। यह ऐलान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने किया। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दफ्तर में पहुंचे भाई लौंगोवाल ने कहा कि पाकिस्तान में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश अस्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब से वापस जा रहे श्रद्धालुओं की बस के ट्रेन के साथ दुर्घटनाग्रस्त होने से मृतक सिखों के परिवारों से कौम को हमदर्दी है। 

PunjabKesari

इसके अतिरिक्त जख्मियों को भी 50-50 हजार रुपए की राशि शिरोमणि कमेटी देगी। उन्होंने पाक सरकार को भी अपील की कि वह पीड़ित सिख परिवारों की संभव सहायता करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News