भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले Pakistani को BSF ने पाक रेंजर्स को सौंपा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 08:59 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): फिरोजपुर भारत पाक बॉर्डर पर गलती से भारतीय सीमा में घुसपैठ करते एक पाक नागरिक को बीएसएफ द्वारा काबू किया गया था।

यह जानकारी देते हुए बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि यह पाक  नागरिक अनजाने में भारतीय क्षेत्र में आ गया था और तलाशी लेने पर उससे कोई भी ऐतराज़योग चीज नहीं  मिली।

बीएसएफ अधिकारियों  ने पाक रेंजर्स से इस बात की शिकायत करते हुए अपना विरोध जताया और आज शाम 5:10 पर इस पाक नागरिक को इंसानियत के आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News