Bird FLU की दहशत,  करीब 15 हजार मुर्गियों को मारकर दफनाया

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 12:06 PM (IST)

डेराबस्सी(गुरप्रीत): डेराबस्सी के गांव बेहड़ा स्थित दो पॉल्ट्री फार्मों की मुर्गों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन की तरफ से चलाई गई मुहिम के अब तक 44 हजार मुर्गियों को मारा जा चुका है। मुर्गियों को मारने की मुहिम तीसरे दिन भी जारी रही। प्रशासन की तरफ से बनाई 25 सदस्यों वाली टीम की तरफ से तीसरे दिन 14 हजार 800 मुर्गियों को मारकर दफनाया गया।

डिप्टी कमिश्नर गिरिश दयालन ने बताया कि गांव बेहड़ा में स्थित रॉयल और अल्फा पोल्ट्री फार्मों की रिपोर्ट भोपाल लैब से पॉजीटिव आई थी। वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह मुहिम चलाई गई। उन्होंने कहा कि मुहिम के पहले दिन 11 हजार 200 और दूसरे दिन 18 हजार और तीसरे दिन 14 हजार 800 मुर्गियों को मारा जा चुका है। यह मुहिम चौथे दिन भी जारी रहेगी। 

इस दौरान मुर्गियों को मारने वाली पशु पालन विभाग की टीम की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है, जिन्हें सुरक्षा के लिए पी.पी.ई. किटों के अलावा फेस शील्ड और अन्य जरूरी सामान दिया गया है। पोल्ट्री फार्म के मालिकों को निर्धारित प्रोटोकोलों की सख्ती के साथ पालना करने के आदेश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News