जिले में पैदल सफर करने को मजबूर हो रहे लोग, जानें क्यों?

punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 04:20 PM (IST)

हरियाना (आनंद): कंडी क्षेत्र में अभी भी लोग विभिन्न समस्याओं भरा जीवन व्यतीत कर रहे है। आजादी के बाद भी वे अनेकों सुविधाओं से वंचित है। ऐसे ही गांव कोर्ट, टप्पा, बहेड़ा, बाडीखड्ड, देहरिया, बनवाड़ी, कूकानेट के लोग ढोलबाहा से आगे के गांवों के लोगों को यातायात का साधन न होने के कारण भारी मुश्किलों व परेशानियों का सामना करते हुए पैदल सफर करने को मजबूर हो रहे है। इस संबंधी इन सभी गांवों के सरपंचों ने जानकारी देते बुए बताया कि उक्त गांवों के लिए 3 मिन्नी प्राईवेट बसों के परमिट है। लेकिन करीब 5-6 महीने से प्राईवेट बस मालिकों की मनमानी के कारण बसें बंद पड़ी है। जिनकी दूरी करीब 15 किलोमीटर है।

इसके कारण ढोलबाहा कालेज, स्कूल तथा अन्य कार्यो के लिए कई किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। छुट्टी के बाद लड़कियों को घर लौटते समय ढोलबाहा बस स्टैंड पर शाम 5 बजे तक पंजाब रोडवेज की बस का इंतजार करना पड़ रहा है। कई बार बस न आने के कारण सैकड़ों लोगों को कई किलोमीटर रात के समय घर तक पैदल चलकर जाना पडता है। उक्त गांवों के लिए पंजाब रोड़वेज की बस होशियारपुर से कूकानेट के लिए चलती है, जो सुबह 7 बजे चलती है, उसके बाद दिन भर कोई भी बस सर्विस नहीं है। यातायात का साधन न होने के कारण होशियाारपुर से संपर्क टूट जाता है। बीमार व्यक्ति के लिए तो समस्या और भी बढ़ जाती है। इस समस्या संबंधी कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन समस्या यू की त्यों ही खड़ी है। उक्त गांवों के सरपंचों, पंचों तथा गण्यमान्य व्यक्तियों ने जिलाधीश से मांग की है कि मिन्नी बस मालिकों के बस परमिट बंद रद्द कर किसी अन्य को नए परमिट जारी किए जाए तांकि लोगों को पेश आ रही यातायात संबंधी समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने यह भी मांग की कि पंजाब रोडवेज की एक बस का रूट ढोहबाहा से दोपहर के समय करीब 3 बजे चलाया जाए तांकि उक्त गांवों के लोगों को कुछ राहत मिल सके। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News