लोगों का ‘आप’ में विश्वास बढ़ा, हमारे उम्मीदवार की जीत निश्चित: ETO

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 11:15 AM (IST)

जालंधर (रमनदीप सिंह सोढी): जालंधर लोकसभा सीट को लेकर हो रहे उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी मुकाबला रोचक होता जा रहा है। हर एक पार्टी के सीनियर नेताओं ने जालंधर में डेरा डाला हुआ है। आम आदमी पार्टी की सरकार में कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. भी ‘आप’ प्रत्याशी सुशील रिंकू के प्रचार के लिए जालंधर पहुंचे हुए हैं और रिंकू की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। 

पंजाब केसरी के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि वह काफी सारे गांवों का दौरा कर चुके हैं, बहुत-सी जनसभाओं को सम्बोधित कर चुके हैं तथा वह महसूस करते हैं कि लोगों में आम आदमी पार्टी के प्रति एक विश्वास बन चुका है तथा ‘आप’ उम्मीदवार की जीत निश्चित है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार की कारगुजारी को लेकर लोग मानते हैं कि स्टार्टअप बहुत अच्छा रहा है, जबकि पंजाब के राजनीतिक इतिहास में पहले ही साल में इतनी तेजी के साथ काम शुरू कर देना ‘आप’ सरकार से पहले किसी ने किया नहीं है। 

मंत्री ने कहा कि मार्च महीने में आम आदमी पार्टी ने सत्ता संभाली और जुलाई महीने में ‘आप’ की पंजाब सरकार ने अपनी पहली गारंटी पूरी कर दी। जालंधर लोकसभा उपचुनाव तो आज की बात है। 2022 में जब हमने अपनी पहली गारंटी पूरी की तब हमारे ऊपर कोई तलवार नहीं लटक रही थी कि चुनाव हैं इसलिए लोगों को मुफ्त बिजली दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि आम आदमी पार्टी भी दूसरी सरकारों की तरह होती तो 2-4 साल गुजार सकती थी परंतु हमने पहले ही जनता के साथ वायदा किया था कि हम जैसे ही कार्यभार संभालेंगे उसी दिन से जनहित में काम करने शुरू कर देंगे।   

‘आप’ भाई-भतीजावाद में विश्वास नहीं रखती

लोकसभा उपचुनाव की बात करें तो ‘आप’ किस पार्टी से मुकाबला मानते हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि जो मैंने गांव-गांव, शहर-शहर जाकर देखा है उससे मुझे तो कोई मुकाबला लग नहीं रहा है। कांग्रेस की बात करें तो जालंधर ही नहीं पूरा देश में कांग्रेस पार्टी की स्थिति कमजोर हो रही है। कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास टूटा है। हमारी पार्टी भाई-भतीजावाद में यकीन नहीं रखती है। पार्टी मानती है कि राजनीति में भागीदारी विभिन्न परिवारों से होनी चाहिए ताकि हर परिवार को मौका मिल सके। 

जालंधर को लेकर आम आदमी पार्टी का ब्ल्यू प्रिंट क्या है कि यदि ‘आप’ प्रत्याशी विजयी होता है तो जालंधर में ये काम करवाए जाएंगे या जालंधर को यह फायदा होगा। इस पर मंत्री ई.टी.ओ. ने कहा कि जालंधर एक अहम शहर है। जालंधर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में पंजाब का दिल है। स्पोर्ट्स इंडस्ट्री को प्रोमोट करने के लिए हम जल्द नई पॉलिसी लेकर आ रहे हैं तथा जालंधर को मेडिकल कॉलेज देने पर भी विचार किया जा रहा है। 

केजरीवाल की एक-एक गारंटी को पूरा कर रहे हैं

जब मंत्री से पूछा गया कि विरोधी दल तो कहते हैं कि आम आदमी पार्टी घबराई हुई है, इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। पंजाब के लोगों ने 2022 के चुनाव में बड़े अंतर के साथ 92 सीटें जिताकर आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी। भगवंत मान के मुख्यमंत्री पद संभालने के साथ संगरूर लोकसभा उपचुनाव आ गए। सरकार को सत्ता में आए थोड़ा समय हुआ था और लोगों की आशाएं बहुत ज्यादा थीं, जिस कारण हमें इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा लेकिन हमने सरकार बनने के 3 महीने बाद ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गारंटियों को पूरा करना शुरू कर दिया तथा एक-एक गारंटी को पूरा कर रहे हैं।   
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लोगों को 600 यूनिट बिजली तो मुफ्त दी ही गई, साथ में व्यापारियों को बिजली के ऊपर दी जाती सबसिडी में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं की। पहले की तरह जारी सबसिडी दी जा रही है।

बिजली खरीद घोटाले पर कार्रवाई कानूनी राय आने के बाद आम आदमी पार्टी जब सत्ता में नहीं थी तो पार्टी द्वारा कैप्टन सरकार के समय बिजली के कथित घपले का मुद्दा काफी जोर-शोर से उठाया गया था, आज उस पर स्थिति क्या है? इस पर मंत्री हरभजन सिंह ने कहा कि पावर परचेज एग्रीमैंट के तहत जो भी समझौते किए गए थे उन सभी मसलों पर कानूनी राय ली जा रही है। सारी जांच के बाद ही इस पर कार्रवाई होगी ताकि अदालत में सरकार को किसी प्रकार का नुक्सान न हो। सरकार को नुक्सान का मतलब जनता को नुक्सान है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News