पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में लगी आग, आम आदमी के बजट से बाहर हुई महंगाई

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 02:01 PM (IST)

लुधियाना (नरिंदर): देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। बीते 8 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ रही है। यदि लुधियाना में पेट्रोल और डीजल की बात की जाए तो पेट्रोल की कीमत 93.66 रुपए प्रति लीटर और डीजल 84.92 रुपए प्रति लीटर हो गया है। तेल की कीमतों में 3 मई से लगातार इजाफा हो रहा है।

आम आदमी का कहना है कि अब महंगाई बस से बाहर हो गई है। 'पंजाब केसरी' की टीम के साथ बातचीत करते हुए आम लोगों ने कहा कि कोरोना से एक तो पहले ही कामकाज बंद है और दूसरा सरकार लगातार महंगाई बढ़ा रही है। 

इस कारण ख़र्चे करने बस से बाहर हैं। आम लोगों ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें सरकार को कम करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण उनका बजट हिल गया और कीमतें बढ़ने के कारण हर समान महंगा हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News