Police Action : खूंखार गैंगस्टर साथियों सहित गिरफ्तार, हथियार व दो गाड़ियां बरामद
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 08:41 PM (IST)

बटाला (साहिल): आज बटाला पुलिस के हाथ उस समय बड़ी सफलता लगी, जब नामवर गैंगस्टर नूर को उसके आधा दर्जन साथियों सहित गिरफ्तार करते हुए भारी असला, दातर व दो गाड़ियां बरामद की गई। इस संबंध में एस.एस.पी. बटाला मैडम अश्विनी गोटियाल ने कहा कि अलग-अलग टीमों द्वारा चलाए गए ऑप्रेशन के दौरान कुख्यात गैंगस्टर गुरनूर उर्फ नूर पुत्र मनमोहन सिंह निवासी राऊवाल एवं इसके 6 साथियों सुखनूर सिंह उर्फ सूबा पुत्र सुच्चा सिंह हरूवाल, संदीप सिंह उर्फ शेरा निवासी वार्ड नंबर 4 डेरा बाबा नानक, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना पुत्र हरदीप सिंह निवासी गांव मम्मण, विशाल पुत्र रवि निवासी बिजली घर के सामने डेरा बाबा नानक, अभिषेक उर्फ राजपाल निवासी राऊवाल एवं तरसेम सिंह पुत्र मेवा सिंह निवासी मालेवाल सहित गिरफ्तार किया है तथा इनसे 5 पिस्टल सहित जिसमें दो 30 बोर व तीन 32 बोर, 32 बोर के 13 जिंदा राउंड व 13 जिंदा राउंड 30 बोर शामिल हैं। 2 दातर लोहा व दो गाड़ियां एक कार व एक कार वर्ना को बरामद किया गया है।
एस.एस.पी ने आगे बताया कि उक्त गिरोह द्वारा विगत 9 जून को परमबीर सिंह उर्फ नानक पुत्र गुरमेज सिंह निवासी गांव चंदू मंझ को उसके गांव जाकर गोली मारी थी। जब उक्त युवक परमबीर सिंह को इलाज के लिए अमनदीप अस्पताल अमृतसर में भर्ती करवाया गया था, तब 14.6.2023 को इस गिरोह ने अमनदीप अस्पताल में जाकर उसे गोली मारने की योजना बनाई थी तो इस गिरोह को अस्पताल जाते समय पुलिस पार्टी ने भारी असले व दो गाड़ियों सहित काबू किया, जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गई। इसके अलावा यह गिरोह थाना डेरा बाबा नानक व थाना किला लाल सिंह के इलाके में हथियारों व दातर से लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था।