Police Action : पंजाबी सिंगर शैरी मान व करण औजला को धमकी देने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 11:12 PM (IST)

चंडीगढ़ : पुलिस ने पंजाबी सिंगर शैरी मान व करण औजला को धमकी देने वाले गैंगस्टर को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि पंजाब की ए.जी.टी.एफ. पुलिस ने दविंद्र बंबीहा ग्रुप के एक गुर्गे को शंभु बार्डर से गिरफ्तार किया है, जिस पर कि पंजाबी गायक शैरी मान व करन औजला को धमकाने के आरोप हैं। आरोपी की पहचान जसवंत सिंह के रूप में हुई है। आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए उक्त दोनों गायकों को धमकाया था तथा उन्हें जान से मारने की धमकियां दी थी। जिक्रयोग्य है कि पंजाब में कई ऐसे गैंगस्टरों पर पुलिस शिकंजा कस चुकी है, जोकि इस तरह की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय थे, जोकि लोगों को व्हाटसअप काल कर जान से मारने की धमकियां देते हैं या फिर उनसे एक अच्छी खासी रकम फिरौती के रूप में मांगी जाती है।