खोखों की तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस का Action, 4 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 05:48 PM (IST)

जालंधर: शहर में बीड़ी सिगरेट के खोखे के सामान लगाई गई आग के मामले में डी.सी.पी. जगमोहन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रैंस की है। उन्होंने बताया कि उनके पास प्रदीप कुमार के नामक व्यक्ति की शिकायत पहुंची थी जिसका तारामाऊंट होटल के पास बीड़ी-सिगरेट का खोखा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके खोखे पर 4 व्यक्ति आए और तोड़फोड़ करते हुए सारे सामान को आग लग दी। पुलिस ने इस मामले तुरन्त कार्रवाई करते हुए चारों को काबू कर लिया गया है। इन आरोपियों की पहचान सतनाम सिंह, अजमेर सिंह और महकदीप सिंह तरनतारन से व चौथा व्यक्ति जालंधर के लांबड़ा रहने वाला है। इनके कब्जे से 2 मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं।
डी.सी.पी. ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने टीमों का गठन करते हुए अलग-अलग स्थानों पर भेज कर कार्रवाई की गई जिसके बाद कामयाबी हासिल की है। इन आरोपियों ने 10.30 बजे के करीब घटना को अंजाम दिया जिस पर एक्शन लेते हुए तुरन्त काबू कर लिया। इनसे पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा और भी कई जगहों पर ऐसी घटना की सूचना प्राप्त हुई है।
आपको बता दें आज वडाला चौक से चीमा चौक जाती रोड पर निहंग सिंंहों ने सिगरेट पान के करीब 4 खोखों पर हमला कर दिया। एस.एस. नगर निवासी मुरारी लाल ने बताया कि करीब आधा दर्जन निहंगों ने सिगरेट बेचने का विरोध किया और देखते ही देखते खोखे से समान उठा कर सड़क पर फैंक कर आग लगा दी। मुरारी लाल ने कहा कि सिगरेट आदि बेच कर ही वह घर का गुजारा करता था। इसी तरह रोड़ पर स्थित करीब 4 और खोखे आग के हवाले कर दिए। वहीं इस घटना के बाद लोग भी इसके विरोध में आ गए है। मौके पर पहुंच कर थाना 7 और थाना 6 की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here