युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में Police Action, चाचा और बुआ के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 10:32 PM (IST)

लुधियाना (राज): इस्लाम गंज के युवक मोहम्मद अली की आत्महत्या मामले में थाना डिवीजन नंबर-2 की पुलिस ने मृतक के चाचा सबीर खान और बुआ शाहजाह खातून के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।

मामले की जानकारी देते हुए अली रजा ने बताया कि उसके पिता का बिहार में पुश्तैनी मकान था जिसका कोर्ट केस चल रहा था जोकि वे केस जीत गए थे मगर उसकी बहन शाहजाह खातून और भाई सबीर खान ने घर की दीवार तोड़क़र दरवाजा निकालकर उस पर ताला लगा लिया और मकान पर कब्जा कर लिया। उस मकान को बेच कर उसके बेटे मोहम्मद अली ने विदेश जाना था। जब उसके बेटे को पता चला तो उसने चाचा और बुआ से कब्जा छोड़ने के लिए कहा था, मगर आरोपियों ने कब्जा नहीं छोड़ा। इस बात से आहत होकर उसके बेटे मोहम्मद अली ने आत्महत्या कर ली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News