घरेलू गैस सिलैंडरों की कालाबाजारी करने के आरोप में Police Action

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 11:12 PM (IST)

लुधियाना (गौतम): गैस ब्लैक करने के आरोप में थाना शिमलापुरी की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 कमर्शियल सिलैंडर समेत 12 घरेलू गैस से भरे, 4 खाली सिलैंडर, गैस निकालने वाली बांसुरी व एक भार तोलने वाली मशीन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी की पहचान गोविंदर नगर शिमलापुरी के रहने वाले राजेश कुमार के रूप में की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, मानव जीवन की सुरक्षा को खतरा पैदा करने व 7-ई.सी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

इंस्पैक्टर दविंदर सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी गिल नहर पर नाकाबंदी कर चैकिंग कर रही थी तो मुखबिर ने सूचना दी कि उक्त आरोपी गोविंद नगर में किराए का कमरा लेकर अवैध रूप से गैस भरने का कारोबार कर रहा है। गैस की ब्लैक करते हुए आरोपी भोले-भाले लोगों को कम गैस वाले घरेलू सिलैंडर बेचता है और गैस निकालने वाले यंत्र बांसुरी से गैस निकालता है।

आरोपी की इस लापरवाही से किसी भी तरह की कोई अप्रिय हादसा हो सकता है। सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस पार्टी गठित कर उक्त आरोपी के कमरे पर रेड की और आरोपी को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया। आरोपी से इस मामले में लेकर आगे भी पूछताछ की जा रही है कि आरोपी गैस ब्लैक करने के लिए गैस सिलैंडर कहां से लेकर आता था और किन लोगों के साथ मिलकर कालाबाजारी कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News