नशे के सौदागरों पर पुलिस Action, 2 महिलाओं सहित 5 नशा तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 05:50 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत थाना फिरोजपुर सिटी थाना मल्लांवाला और थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग और छापामारी के दौरान 2 महिलाओं सहित पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनसे 170 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जबकि 3 पुलिस को देखकर फरार हो गए, जिनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है।
यह जानकारी देते एसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस को चैकिंग दौरान एक संदिग्ध युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर घबरा गया और पीछे की ओर भागने लगा जिसे शक के आधार पर काबू करके पुलिस ने जब पूछताछ की तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शंकर पुत्र सोनू वासी बस्ती शेखां वाली फिरोजपुर शहर बताया ,जिससे तलाशी लेने पर 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
वहीं थाना मल्लांवाला की पुलिस पार्टी ने भी चेकिंग दौरान एक संदिग्ध युवक को आते देखा तो जब शक के आधार पर काबू करने पर उसने अपना नाम मनप्रीत सिंह उर्फ मिट्ठी बताया, जिससे तलाशी लेने पर 80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसी तरह से थाना गुरुहरसहाय की पुलिस ने भी गुप्त सूचना मिली के आधार पर राकेश उर्फ केशी वासी मुक्तसर रोड, विजय पुत्र बूटा, अमीर चंद पुत्र ताराचंद, मोनिका पत्नी संजीव प्रवीण, परवीन रानी पत्नी सरबजीत और सतपाल पुत्र गज्जन अलग-अलग जगहों, मोहल्लों, चौको और शमशान घाट आदि जगहों पर नशीली गोलियां और हेरोइन बेचने का धंधा करते है। जिसके बाद पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत छापामारी करते हुए राकेश कुमार, मोनिका और प्रवीण रानी को काबू किया गया जिनसे 30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जब ककि बाकी के 3 व्यक्ति पुलिस को देखकर वहां से फरार हो गए।