अवैध माइनिंग पर पुलिस का Action, रेत से भरी ट्रॉली छोड़ भागा चालक
punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 04:39 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा) : अवैध माइनिंग को लेकर पुलिस की कार्रवाई सामने आई है। दरअसल नाकाबंदी दौरान पुलिस को देख एक व्यक्ति रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली वहीं रोड पर छोड़ कर भाग निकला। मामला गांव आसल का है। थाना सदर के हैड कांस्टेबल रत्न सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग गांव आसल के समीप रेत की अवैध निकासी कर बेचते हैं। सूचना के आधार पर सोमवार देरसायं गांव के समीप नाका लगाया हुआ था तो रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आ रहा रवि निवासी आसल पुलिस को देख अपना वाहन सडक़ पर छोड़ कर भाग गया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी और माईनिंग एक्ट का पर्चा दर्ज कर लिया गया है।
जिक्रयोग्य है कि राज्य में अवैध माइनिंग का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। पंजाब के कई इलाकों में अवैध माइनिंग जोरों पर है। अवैध माइनिंग के चलते जहां एक तरफ पंजाब सरकार के खजाने का चूना लगाया जा रहा है, वहीं रेत के अवैध खनन से जमीन को भी नुकसान पहुंच रहा है।