Police Action, 4 लाख की लूट का ड्रामा रचने वाला गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 11:44 PM (IST)

अमृतसर (संजीव) : लाखों रुपए की लूट का ड्रामा रचने वाले रिंकू तिवारी निवासी उत्तर प्रदेश हाल निवासी पंडोरी को थाना कंबो की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या था मामला :
रिंकू तिवारी ने बताया कि वह पांच फैक्ट्रियों से एक सप्ताह बाद इकट्ठे हुए पैसे लेकर वेरका दफ्तर जमा करवाने के लिए जाता है। यहां से पैसा दिल्ली कंपनी में भेजा जाता है, 6 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे के करीब वह गोपी कृष्ण से 1.54 लख रुपए, ट्रेडिंग से 1.50 लख रुपए, त्रिदेव इंदिराप्पा से 27500 रुपए, क्रिएशन से 40 हजार रुपए, सिमरन इंडस्ट्रीज से 50 हजार रुपए लेकर वेरका दफ्तर में जमा करवाने के लिए जा रहा था। रास्ते में उसे चार व्यक्तियों ने घेर लिया और जमीन पर गिराकर उसका पैसों वाला बैग छीन कर ले गए, जब पुलिस ने मामले की बारीकी के साथ जांच की तो शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके पास पिछले 20-25 दिनों में इकट्ठा हुआ पैसा था जिसमें से वह पैसा अपने निजी खर्चे पर लगा चुका था। पुलिस ने रिंकू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जान शुरू कर दी है।
 

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News