पूर्व कौंसलर के बेटे को घेर तानी पिस्तौल, आरोपी का मिला इतने दिनों का रिमांड
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 04:08 PM (IST)

खन्ना(शाही): पूर्व कौंसलर स्व. कंचन मल्होत्रा के सुपुत्र व शहर के जाने-माने कपड़ा व्यापारी हैपी मल्होत्रा पर एक व्यक्ति ने घेर कर पिस्तौल तान दी और उसने भाग कर जान बचाई। खन्ना पुलिस ने तुरंत एक्शन में आकर कथित आरोपी गौरव मैनरो सुपुत्र विजय कुमार मैनरो वासी शिब्बू मल्ल चौक को गिरफ्तार कर माननीय अदालत में पेश किया और 2 दिन का रिमांड हासिल कर लिया।
अपने बयानों में सुधीर उर्फ हैप्पी मल्होत्रा ने बताया कि 17 सितंबर को रात 8.30 बजे वह अपनी एक्टिवा पर खटीकां चौक के पास अपने पोत्रों के लिए किताबें लेने के लिए खड़ा था तो गौरव मैनरो उनके पास आया जिसने मुझे घेर लिया एवं आते ही मुझे गंदी गाली देने लग पड़ा और धमकियां देते हुए कहा कि तूने पहले भी गणेश पूजा वाले दिनों में मेरे पर धारा 295 अंतर्गत केस दर्ज कराने में भूमिका अदा की थी। फिर उसने पिस्तोल जैसी चीज निकालकर मेरी ओर मार देने की नीयत से तान ली और मुझे धमकी देते हुए कहा कि मैं तुझे गोली मारनी ही है जहां मर्जी भाग ले और जितने मर्जी चहेते और पाल ले तेरे दिन थोडे़ ही रह गए हैं जिसके बाद मैंने अपनी स्कूटरी वहां से भगा कर अपनी जान बचाई।
जब मैं अपनी स्कूटरी पर जा रहा था तो मुझे पीछे से पिस्टल का फायर होने की आवाज सुनाई दी। अगर मैं वहां से न भागता तो गौरव मैनरो ने मुझे जान से मार देना था। मल्होत्रा ने आगे अपने बयानो में कहा है कि गोरव मैनरो के विरुद्ध पिछले साल गणपति उत्सव के दौरान केस रजिस्टर्ड हुआ था जो कि गौरव मैनरो उस पर शंका जाहिर करता है कि उसने करवाया था। इसी रंजिश के चलते ही अब उसने उसे गोली मारने की धमकी दी है।
थाना सिटी-2 पुलिस ने गौरव मैनरो के विरुद्ध इरादा कत्ल और आर्मज एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर गौरव मैनरो को गिरफ्तार कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है। अब उसे बुधवार को फिर अदालत में पेश कर रिमांड की अवधि बढ़ाए जाने की अर्जी दी जाएगी ताकि जिस पिस्टल से फायर हुआ बताया गया है उसे रिकवर किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here