नशे की चेन तोड़ने में नाकाम रही पुलिस, फिर चिट्टे का इंजैक्शन लगाते युवक की वीडियो हुई वायरल
punjabkesari.in Sunday, Sep 10, 2023 - 10:51 AM (IST)

लुधियाना : कमिश्नरेट पुलिस नशे की चेन तोड़ने में पूरा जोर लगा रही है लेकिन दूसरी तरफ नशे की चेन तोड़ने में थाना डाबा की पुलिस बिल्कुल नाकाम साबित हो रही है। डाबा के इलाके की फिर एक वीडियो वायरल हुई है, जिसमें एक युवक खाली प्लाट में बैठकर चिट्टे का इंजैक्शन लगा रहा है। जबकि यह वही जगह है जहां पर कुछ दिनों पहले एक युवक नशे की ओवरडोज से बेहोश हो गया था। पुलिस उस जगह पर नशेड़ियों को नशा करने से ही नहीं रोक पा रही है तो वह नशे की चेन कैसे रोक पाएगी।
दरअसल, डाबा के इलाके मैड की चक्की के पास एक खाली प्लाट है, जहां पर अक्सर नशेड़ी बैठ कर इंजैक्शन लगाते हैं और नशा करते हैं। वीडियो उसी जगह की है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक कैसे इंजैक्शन निकाल कर अपने हाथ पर चिट्टे की डोज लगाता है। कुछ दूरी पर बैठे व्यक्ति ने मोबाइल पर उसकी वीडियो बना ली। इलाके के लोगों ने इसकी उक्त प्लाट में नशेड़ियों द्वारा नशा करने की शिकायत भी सी.एम., डी.जी.पी. और सी.पी. को दी थी।
पंजाब केसरी ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था जिसके बाद एक दम से पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी थी। डी.जी.पी. ने मीटिंग कर सभी उच्चाधिकारियों से कह दिया था कि वह नशे की चेन को तोड़ने का प्रयास करें और आम जनता से मीटिंग कर उनका सहयोग प्राप्त करें। थाना डाबा के इलाके में भी पुलिस ने कई जगह पब्लिक मीटिंग की। मगर उसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद ऐसा लगाता है कि डाबा पुलिस ने लोगों को बैठाकर फोटो करवाकर खानापूर्ति कर दी थी।
खाली प्लाट बना नशेड़ियों का अड्डा
मैड की चक्की के निकट खाली प्लाट नशेड़ियों का पक्का अड्डा बना हुआ है। डाबा पुलिस नशेड़ियों को प्लाट में नशा करने से नहीं रोक पा रही है, वह कैसे नशे को इलाके में खत्म कर पाएगी। उक्त प्लाट में अक्सर नशेड़ी बैठे होते हैं। कुछ दिनों पहले दो युवकों की ओवरडोज से हालत भी खराब हो गई थी। लोगों ने उस समय पुलिस को कॉल भी की थी। मगर पुलिस मौके पर पहुंची भी नहीं थी।
नशे की रोकथाम में नाकाम एस.एच.ओ. को बदल देना चाहिए : देम
शिवसेना हिंदुस्तान के पंजाब प्रधान और समाज सेवक संजीव देम का कहना है कि इस समय नशा पंजाब के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है। लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू की अगुवाई में पुलिस काम कर रही है। मगर अगर कोई एस.एच.ओ. अपने इलाके में नशा रोकने में नाकाम होता है तो उसका तबादला कर देना चाहिए। उसकी जगह किसी अन्य ऐसे एस.एच.ओ. को लगाना चाहिए तो सख्ती से काम कर सके और अपने गुप्तचरों की मदद से नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here