अजनाला कांड के बाद Action में पुलिस, शुरु की ये ट्रेनिंग
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 12:46 PM (IST)

पंजाब डेस्क : अजनाला में पुलिस स्टेशन में हुई हिंसा के बाद पंजाब पुलिस ने ऐसी घटनाओं से निपटने की तैयारियां शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने पंजाब के कई जिलों ने भीड़ पर काबू पाने की ट्रेनिंग शुरु कर दी है। इस दौरान पुलिस द्वारा सीखा जा रहा है कि वह कैसे आंसू गैस और अन्य चीजों से भीड़ को काबू कर सकते हैं। पुलिसकर्मियों को बिना भीड़ को ज्यादा नुक्सान पहुंचाए पीछे हटाने और खुद पर हो रहे हमले से बचने का भी ट्रेनिंग दी गई।
आपको बता दें कि इससे पहले मुक्तसर में पुलिस को गतके की ट्रेनिंग देनी शुरु की गई है। गौरतलब है कि बीते दिनों अजनाला में 'वारिस पंजाब दे' संगठन से जुड़े लोगों द्वारा पुलिस थाने पर हमला कर दिया गया था। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here