सोशल मीडिया अकाऊंट्स में वर्दी सहित फोटोज डालने वाले पुलिस कर्मी सावधान, जारी हुए ये निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 02:47 PM (IST)

चंडीगढ़ : सोशल मीडिया अकाऊंटस में वर्दी सहित फोटोज डालने वाले पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के लिए विभाग ने नए निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत उन्हें सोशल मीडिया अकाऊंट्स पर अपनी वर्दी सहित फोटो न लगाने की हिदायतें जारी की गई है। दरअसल कुछ कर्मियों व अधिकारियों द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाऊंटस पर वर्दी सहित फोटो लगाई होती है, जिनके खिलाफ विभाग ने उक्त हिदायतें जारी की हैं। कमाडैंट 7वी-बन पीएपी जालंधर छावनी के दफ्तर द्वारा एक पत्र जारी करते हुए पंजाब पुलिस के जवानों व अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी भी मुलाजिम या अधिकारी ने अपनी या फिर अपने किसी आफिसर की वर्दी पहने फोटो अपने व्हाटसअप अकाऊंट, फेसबुक अकाऊंट, इंस्टाग्राम अकाऊंट, ट्विटर या फिर किसी यू टयूब चैनल पर लगाई हुई है तो उसे तुरन्त प्रभाव से हटा दिया जाए। पत्र में जारी निर्देशों में कहा गया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मी अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर वर्दी सहित फोटो नहीं लगाएगा, यदि इस प्रति कोई कोताही बरतता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News