पुलिस चौकियों की ''इंचार्जी'' कर रहे ''लोकल'' थानेदार! पक्के थानेदारों को लगाया किनारे

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 03:22 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले में स्थित पुलिस थानों के अधीन आती पुलिस चौकियों में बतौर इंचार्ज काम कर रहे सिपाही रैंक के कर्मियों को बदलने की मांग सामने आ रही है। गौरतलब है कि जिले भर की पुलिस चौकियों में तैनात किए गए सिपाही रैंक के थानेदारों पर चौकी इंचार्ज की ड्यूटी निभा कर लोगों को इंसाफ देने की बजाय जेब गर्म करने के कथित आरोप लग रहे हैं।

जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस के अधीन तैनात किए गए सिपाही रैंक के कर्मियों को चौकी इंचार्ज लगने के लिए जहां विभाग के निर्देशों के तहत पढ़ाई करने संबंधित कोर्स मुकम्मल करते हुए विशेष ट्रेनिंग करनी पड़ती है। वहीं सिपाही रैंक के कुछ कर्मी विभिन्न पुलिस चौकियों में इंचार्ज बनकर अपनी हेकड़ी जमाते हुए देखे जा सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार सिपाही रैंक वाले कर्मियों को कांग्रेस सरकार द्वारा बेशक तरक्की देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से लोकल रैंक का थानेदार बना कर प्रशंसा बटोरी गई थी, परंतु इनको तनख्वाह सिपाही रैंक की दी जा रही है। सिपाही रैंक वाले बने थानेदार द्वारा की गई किसी कानूनी कार्रवाई को कानून के अनुसार सही नहीं माना जाता। सरहदी जिले में स्थित करीब 16 थानों के अधीन आती पुलिस चौकी डेरा साहिब, कंग, खडूर साहिब, पुलिस चौकी टाऊन, तूत, सुरसिंह में सिफारिश को लेकर लोकल रैंक सिपाही बतौर चौकी इंचार्ज की ड्यूटी निभा रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि पुलिस चौकियों में लगे इन चौकी इंचार्जों को पढ़ाई का कोई खास ज्ञान नहीं है।

उधर पुलिस लाइन व अन्य विभागों में बतौर कोर्स करने के बाद किनारे लगाए गए पक्के तौर पर थानेदारों को चौकी इंचार्ज तैनात न किए जाने के कारण संबंधित पक्के थानेदारों में विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ रोष पाया जा रहा है।

इस बारे में बात करते हुए शिव सेना बाल ठाकरे के पंजाब उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार कुक्कू ने कहा कि तरनतारन सरहदी जिला होने के कारण नशा तस्कर भारी मात्रा में नशे का धंधा करते हैं। जिले में तैनात कुछ पुलिस कर्मी नशा तस्करों के साथ मिल कर गैर-कानूनी काम कर रहे हैं। जिले में पंजाब पुलिस का सही कोर्स करने के बाद धक्के खाने वाले पक्के थानेदारों को चौकी इंचार्ज लगाया जाए। सिफारिशी भर्ती हुए सिपाही रैंक के थानेदारों को बनती ड्यूटी के हिसाब से तैनात किया जाए।

इसे लेकर एस.पी. (आई) विशालजीत सिंह ने बताया कि पुलिस चौकियों में तैनात किए गए इंचार्जों के तबादले व नियुक्तियां जिले के एस.एस.पी. द्वारा की जाती हैं। जिले का चार्ज संभालने वाले नए एस.एस.पी. को इस मामले से जानकार करवा दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News