कोरोनावायरसः संगत को हाथ जोड़ श्री हरिमंदिर साहिब जाने से रोकती रही पुलिस

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 10:58 AM (IST)

अमृतसर (अनजान) : कोरोना वायरस के चलते लगे कर्फ्यू के कारण आज भी नाममात्र ही संगत श्री हरिमंदिर साहिब दर्शनों के लिए पहुंची। वहीं संक्रमण से बचाव को लेकर गुरुद्वारा बाबा अटल राय साहिब वाली साइड बंद कर दी गई है।
PunjabKesari
दूसरी ओर श्री हरिमंदिर साहिब आने वाले रास्तों पर जगह -जगह नाके लगा पुलिस संगत को हाथ जोड़ रोकती रही। फिर भी कुछ संगतें को दर्शन करने का मौका मिल गया। श्री हरिमंदिर साहिब में ज्यादातार ड्यूटी दे रहे मुलाजिम या सेवादार ही दिखे।श्री हरिमंदिर साहिब के मैनेजर जसविन्दर सिंह दीनपुर ने बताया कि आज भी संगत नाममात्र आई पर चैत्र महीने के अनुसार रोजाना गुरुबाणी कीर्तन चलता रहा। 
PunjabKesari
सुबह 2.30 बजे दर्शनीय ड्योढ़ी के किवाड़ खोल दिए गए और इक्का-दुक्का संगत आती रही। 3.30 बजे आसा दी वार के बाद श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सवारी 4.30 बजे श्री हरिमंदिर साहिब पहुंची, फिर प्रकाश किया गया। इसके बाद 5.50 बजे पहला व 6.30 बजे दूसरा हुक्मनामा लिया गया। सारा दिन कीर्तन के बाद 10.30 बजे गुरु साहिब का सुखासन श्री अकाल तख्त साहिब में किया गया। इस दौरान लंगर हाल से अलग-अलग इलाकों में संगत के लिए लंगर भी पहुंचाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News