नशे के सौदागरों पर पुलिस का चला डंडा, करोड़ों की हैरोईन सहित 6 आरोपी काबू

punjabkesari.in Thursday, May 23, 2024 - 05:05 PM (IST)

फिरोजपुर  : पुलिस ने तीन विभिन्न स्थानों से 1.17 करोड़ रुपए की हैरोईन सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते एस.एस.पी. सौम्या मिश्रा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर पूरे इलाके में नाके लगाए हुए हैं तथा वहीं पुलिस टीमें लगातार गश्त पर हैं। इसी क्रम में थाना सिटी और थाना सीआईए की टीमों ने सूचनाओं के आधार पर नाके लगा और छापे मार कर तीन स्थानों से 235 ग्राम हैरोईन बरामद करते हुए 6 आरोपियों को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि थाना सिटी के एसआई नरेश कुमार की अगुवाई में टीम जब दिल्ली गेट के समीप गश्त पर थी तो बाईक के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े 4 लोगों ने भागने की कोशिश की। उन्हें पकड़ कर तलाशी ली गई तो उनसे 110 ग्राम हैरोईन मिली। 

आरोपियों की पहचान सुरिन्द्र सिंह गांव कमालेवाला, लवप्रीत सिंह गांव अरनीवाला, निर्मल सिंह और दलजीत सिंह राजू गांव किलचे के रूप में हुई है। थाना सीआईए के एसआई चरणजीत सिंह ने बेदी कॉलोनी फेज 2 में गशत के दौरान सतवंत सिंह काका निवासी बेदी कॉलोनी को 25 ग्राम हैरोईन सहित पकड़ा है। थाना सीआईए के एसआई तरसेम सिंह ने गांव मधरे के समीप नाके के दौरान बिना नंबर बाईक पर आ रहे एक व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली तो उससे 100 ग्राम हैरोईन मिली। आरोपी की पहचान करमजीत सिंह करमा गांव बगे के पिप्पल के रूप में हुई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News