डाक विभाग ने जारी किए 'राखी' के लिए विशेष लिफाफे, लगाया विशेष राखी काऊंटर

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2024 - 05:41 PM (IST)

लुधियाना (विक्की)  : डाक विभाग ने इस वर्ष समय पर राखी भेजने के लिए विशेष लिफाफे जारी किए हैं। सीनियर पोस्टमास्टर हरजीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष राखी का त्यौहार 19 अगस्त को है, जिसको देखते विभाग द्वारा उचित मूल्य पर विशेष रूप से डिजाइन किए गए राखी लिफाफे लॉन्च किए गए हैं। ये लिफाफे लुधियाना शहरी डिवीजन के तहत डाकघरों में उपलब्ध हैं। मजबूत, हल्के वजन और उत्कृष्ट प्रिंटिंग वाले राखी लिफाफे दो प्रकार हैं। इन लिफाफों का उपयोग न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी राखी भेजने के लिए किया जा सकता है। विदेश में राखी और संबंधित सामान भेजने के लिए लुधियाना के मुख्य डाकघर में एक विशेष काऊंटर स्थापित किया गया है।

यह काऊंटर कस्टम क्लीयरैंस की सुविधा देता है, जिससे डिलीवरी प्रक्रिया तेज हो जाती है। राखी के लिफाफे खरीदने और भारत या विदेश में राखी मेल भेजने के लिए, आपको लुधियाना या किसी नजदीकी डाकघर से संपर्क करना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नवतेज सिंह से 98726-99023 या डा. निशि मणि से 88722-2711 पर संपर्क किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News