प्रैजीडैंट होटल की बिजली ठीक करने गए पावरकॉम के कर्मचारी की करंट लगने से मौत

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 01:50 AM (IST)

जालंधर (कमलेश): गत देर रात प्रैजीडैंट होटल की बिजली ठीक करने गए पावर कॉम के लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के सहकर्मी हुस्न लाल ने बताया कि रात करीब 11.45 बजे प्रैजीडैंट होटल से उन्हें बिजली खराब होने के बारे में शिकायत आई, जिस पर वह और धर्मेंद्र बिजली ठीक करने प्रैजीडैंट होटल पहुंचे। 

इस दौरान जब धर्मेंद्र पर बिजली ठीक कर रहा था तभी जैनरेटर की पावर पोल पर बैक आने के कारण करंट लगने से उसकी मौत हो गई। हुस्न लाल के अनुसार यह हादसा होटल के बिजली आप्रेटरों के कारण हुआ है। एडिशनल एस.एच.ओ. राजविंद्र कौर ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 304 ए के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News