Punjab : जोरदार धमाके से दहला पंजाब का यह शहर, लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 09:04 PM (IST)

समराला  (गर्ग ) :  स्थानीय गुरु नानक रोड पर स्थित प्रदीप ज्वैलर मे शनिवार देर शाम को एक छोटा गैस सिलेंडर फट गया। यह विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई और तुरंत सभी दुकानदार डर के मारे अपनी दुकानों से बाहर निकल आए। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सिलेंडर फटने के बाद हुए धमाके से इस ज्वैलर्स की दुकान की सभी फिटिंग और शीशे क्षतिग्रस्त हो गए जिससे भारी आर्थिक नुकसान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्वेलर दुकान के मालिक का बेटा गुरसेवक सिंह शाम करीब साढ़े छह बजे अपनी दुकान के अंदर बैठकर कुछ आभूषणों की मरम्मत कर रहा था। इन गहनों को सिलने के लिए जैसे ही उसने गैस सिलेंडर चलाया, अचानक सिलेंडर फट गया। गुरसेवक सिंह भाग्यशाली था कि वह तेजी से दुकान से बाहर भाग गया और किसी भी चोट से बच गया। इस सिलेंडर के फटने से हुआ धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी और आसपास के लोग डर के मारे अपनी इमारतों और दुकानों से बाहर निकल आए।

धमाके के बाद इस ज्वेलरी शॉप की सभी ग्लास फिटिंग, सीलिंग और बाहरी ग्लास का दरवाजा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान मालिक प्रदीप सिंह ने बताया कि उनका बेटा गुरसेवक सिंह रोजाना की तरह दुकान पर बैठकर आभूषण बना रहा था। अचानक छोटा सिलेंडर फट गया जिसके कारण यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि गनीमत यह रही कि जब यह हादसा हुआ तो दुकान के अंदर कोई ग्राहक या कोई अन्य व्यक्ति नहीं था। वहीं उनका बेटा भी तुरंत दुकान से बाहर आ गया और वह भी पूरी तरह बच गया।


 
मौके पर मौजूद आसपास के दुकानदारों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि उनकी दुकानों की खिड़कियां हिल गईं. इस ज्वैलर्स शॉप के पड़ोसी दुकानदार तजिंदर सिंह ग्रेवाल ने बताया कि धमाके के वक्त वह अपने ग्राहकों को सामान दे रहे थे और वे सभी डरकर दुकान से बाहर आ गए.। इस हादसे के बाद आसपास के लोगों की मदद से दुकान के अंदर पड़े दूसरे सिलेंडर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News