पंजाब के 24 स्थानों में से Ludhiana ने बनाया Record, लोगों की लग गई मौज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 09:22 AM (IST)

लुधियाना (खुराना) : केंद्र सरकार की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ से जुड़े पंजाब भर के 40 लाख के करीब कार्ड धारकों से संबंधित 1.70 करोड़ सदस्यों को राज्य के 18500 राशन डिपुओं के मार्फत फ्री गेहूं बांटने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।

सरकार की बहुमूल्य योजना को घर-घर तक पहुंचाने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ग्राऊंड जीरो पर उतरकर काम कर रहे हैं ताकि योजना से जुड़ा कोई भी गरीब या जरूरतमंद परिवार फ्री गेहूं का लाभ लेने से वंचित न रहे जाए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मौजूदा समय दौरान लाभपात्र परिवारों को 1 अक्तूबर से लेकर 31 दिसम्बर तक के 3 महीने की फ्री गेहूं का लाभ दिया जा रहा है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग लुधियाना ईस्ट सर्किल की कंट्रोलर मैडम शिफाली चोपड़ा ने कहा कि अगर कोई डिपो होल्डर राशन कार्ड धारकों को उनके हिस्से की पूरी गेहूं नहीं देता है तो वह परिवार अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाने के लिए आगे आए ताकि प्रत्येक परिवार को पूरी गेहूं का लाभ दिलवाने सहित संबंधित डिपो होल्डर के खिलाफ बनती विभागीय कार्रवाई की जा सके।

वहीं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक पंजाब भर के 24 विभिन्न स्थानों में से लुधियाना जिले के ईस्ट सर्कल ने कंट्रोलर शिफाली चोपड़ा की अगवाई में राशन कार्ड धारकों के रसोई घरों तक उनके हिस्से के बनती गेहूं पहुंचने के मामले में एक बार फिर से पहले नंबर पर पश्चिम लहराया है जो कि एक बड़ा कीर्तिमान है। गौरतलब है कि सर्कल द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से जुड़े लाभ पात्र परिवारों को उनके हिस्से की गेहूं पहुंचने सहित जिले में धान और गेहूं की खरीद करने के मामले में पिछले लंबे अरसे से लगातार पहले नंबर पर बाजी मारी जा रही है।

पंजाब में पहले 10 स्थानों पर आए इलाके प्रतिशत
जिला____कुल कार्ड___प्रतिशत


1.लुधियाना ईस्ट_228713_(88.71प्रतिशत)

2.कपूरथला_109245_(63.93प्रतिशत)

3.पठानकोट_101901_(63.16प्रतिशत)

4.श्री फतेहगढ़ साहिब_85658_(45.92प्रतिशत)

5.होशियारपुर_215307_(44.72प्रतिशत)

6.एस.बी.एस नगर_87674_(43.90प्रतिशत)

7.लुधियान वेस्ट_211760_(38.33प्रतिशत)

8.एस.ए.एस नगर_114789_(35.33प्रतिशत)

9.पटियाला_245091_(31.38प्रतिशत)

10.रूपनगर _103853_(27.19 प्रतिशत)

फोटो 24ldhhkhurana 2005


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News