वाहन चालकों को मिल सकती है राहत, अगले 6 महीनों तक टोल टैक्स नहीं बढ़ाने की तैयारी

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 03:22 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना कारण ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को देखते हुए पंजाब सरकार की तरफ से अगले 6 महीनों के लिए पंजाब के स्टेट मार्ग पर टोल टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा। इस संबंधी विभाग के अधिकारियों ने ड्राफ्ट भी तैयार कर लिया है। हालांकि इस बारे में सरकार की तरफ से यह राहत देने का एलान होना अभी बाकी है। 

इस फैसले से 17 राज मार्गों में से निकलने वाले चालकों को लाभ होगा। इसी के साथ साथ टोल प्लाजा से गुजरने वाले कामर्शियल वाहनों को अब अप एंड डाउन टैक्स देने की सुविधा भी दी जाएगी। अभी तक केवल एक टैक्स की पर्ची ही दी जाती थी। ये सब कदम पंजाब सरकार द्वारा लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी व्यवस्था को देख कर लिए गए है इसी के साथ एक्सीडेंट या मेडिकल एमरजेंसी के दौरान तुरंत प्राथमिक सहायता देने के लिए पुलिस चौकी और हेल्थ सेंटर बनाने की भी तैयारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News