''डाकू हसीना'' पर Film बनाने की तैयारी! फिल्मी स्टाइल में करोड़ों की लूट हुई
punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2023 - 05:27 PM (IST)

लुधियाना : लुधियाना की सीएमएस कंपनी में 9 जून को एक हसीना ने अपने 10 साथियों के साथ मिलकर फिल्मी अंदाज में 8.49 करोड़ की लूट की वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार अब इस घटना पर फिल्म या वेब सीरीज बनाने की तैयारी की जा रही है। इस डकैती के बाद 'डाकू हसीना' बनकर सुर्खियों में आईं मनदीप कौर उर्फ मोना की कहानी को फिल्म निर्माता बड़े पर्दे पर दिखाना चाहते हैं। इन लोगों को लगता है कि 'डाकू हसीना' की इस कहानी में रोमांस, ड्रामा, एक्शन और सस्पेंस सबकुछ है जो दर्शकों को पसंद आ सकता है।
जानिए क्या है पूरी कहानी
मोना यानी 'डाकू हसीना' बचपन से ही अपने नाना-नानी के घर रहती थी। माता-पिता से दूर रहने के कारण उसे काफी छूट मिलती रही, इसलिए उसके शौक भी बड़े होते गए। इसी के चलते उसने 3 बार शादी की। इंटरनेट के जरिए वह बरनाला के जसविंदर सिंह के संपर्क में आई और उससे प्रेम विवाह करवा लिया। इसके बावजूद उसका अमीर बनने का सपना पूरा नहीं हो सका। फिर एक दिन अचानक उसकी सीएमएस कंपनी के ड्राइवर मनजिंदर सिंह उर्फ मनी से हुई, जो जिला अदालत परिसर के एटीएम में पैसे डालने आया था।
दोनों के बीच बातचीत होने लगी और मोना उससे फ्लर्ट करने लगी। मोना ने मनी के साथ मिलकर लूट की इस पूरी वारदात को अंजाम दिया और एक योजना बनाई। कंपनी के अंदर जाने व बाहर भागने का ऐसा रास्ता गया कि वहां कोई सीसीटीवी कैमरा न हो। वे रात में किसी को न दिखाई दें, इसलिए सभी ने काले कपड़े पहने। किसी को भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं थी। इसके बावजूद उन लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। टीम के एक सदस्य ने शराब पीकर इंटरनेट पर नोटों का दिखावा कर दिया और पुलिस को इसकी भनक लग गई।
पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू ने दिया 'डाकू हसीना' नाम
पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने मनदीप कौर को 'डाकू हसीना' नाम दिया था। पुलिस इस मामले में अब तक मोना, उसके पति जसविंदर सिंह, प्रेमी मनजिंदर सिंह समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here