पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खतरनाक गैंगस्टर और तस्कर की करोड़ों की प्रॉपर्टी फ्रीज

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 06:34 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खतरनाक गैंगस्टर व तस्कर  हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी की करोड़ों की प्रॉपर्टी जब्त की है। बताया जा रहा है कि 6 करोड़ 28 लाख की प्रॉपर्टी फ्रीज की गई है, जिसे गैंगस्टर ने नशा बेचकर खरीदा था। उक्त कार्रवाई कत्थुनंगल पुलिस ने  की है।

आरोपी हरप्रीत सिंह हैप्पी को 15 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार किया था जिस पर एनडीपीएस एसीटी थाना कत्थुनंगल में मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के बाद रणजीत सिंह, राहुल,  गगनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया। खतरनाक गैंगस्टर और तस्कर हरप्रीत सिंह ने नशा तस्करी करके करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई थी। इसमें परिवारिक सदस्यों के नाम पर ग्राम जसवन्तपुरा, जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश में 30 एकड़ कृषि भूमि खरीदी थी, जिसका मूल्य 6 करोड़ रुपए है। पुलिस द्वारा इसे फ्रीज कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ अमृतसर के थानों में 18 मामले दर्ज हैं।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News