Result घोषित होने के चंद मिनटों बाद PSEB की Website हुई क्रेश!
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 03:39 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 5वीं के नतीजों का ऐलान हो चुका है। छात्र अपना रिजल्ट पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pseb--ac.in/5th-class-result/ पर जाकर देख सकते हैं, लेकिन किसी तकनीति खराबी के कारण वैबसाइट काम नहीं कर रही है। जिस कारण छात्र व अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि सरकारी प्राईमरी स्कूल मानसा की जसप्रीत कौर ने 100 फीसदी अंक हासिल करके पहला स्थान, नवदीप कौर दूसरे स्थान जबकि फरीदकोट के श्री गुरु हरिगोबिंद साहिब कानवैंट स्कूल के गुरनूर सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया है।