पनबस/PRTC के मुलाजिमों की सरकार को चेतावनी, इस दिन किया जाएगा रोड जाम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 05:42 PM (IST)

बटाला (बेरी): पंजाब रोडवेज/पुनबस और पी.आर.टी.सी. कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्ज यूनियन की ओर से प्रदेश नेता बलजीत सिंह गिल और अध्यक्ष परमजीत सिंह कोहाड़ के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बस स्टैंड को 3 घंटे बंद रखा और पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस संबंधी नेताओं ने कहा कि मौजूदा पंजाब सरकार पनबस व पी.आर.टी.सी. मुलाजिमों की मांगों को पूरा करने की बजाय लगातार टाल-मटोल कर रही है जिस कारण मुलाजिमों ने सरकार प्रति भारी रोष पाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि परिवहन के कच्चे कर्मचारियों को हर महीने वेतन लेने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। दिन में 12-14 घंटे काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन पाने के लिए महीनों संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने व सरकारी विभागों को बचाने, परिवहन माफिया को खत्म करने, घर-घर जाकर स्थायी रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सरकार के इन दावों की 3 महीनों में ही हवा निकलती नजर आ रही है। पनबस में नई भर्ती को आउटसोर्सिंग पर करने की तैयारी से साबित होता है कि पंजाब के नौजवानों को पक्का रोजगार देने का वायदा सिर्फ चुनावी स्टंट था। 

उन्होंने कहा कि इसी तरह प्राइवेट नाजायज बसें बंद करने या सरकारी परिवहन बढ़ाने की बजाय पी.आर.टी.सी में प्राइवेट मालिकों की बसें किलोमीटर स्कीम तहत लग रही हैं जिसका विभाग को करीब पांच वर्ष में 60-65 लाख रुपए का नुकसान हुआ है और यह बस निजी मालिक की है, जो सरकारी परमिट के विभाग की नाजायज लूट है। उन्होंने मांग की कि कच्चे मुलाजिमों को पक्का किया जाए। रिपोर्ट वाले मुलाजिमों को बहाल किया जाए, संघर्ष के दौरान निकाले गए मुलाजिमों को बहाल किया जाए, बिना शर्त ड्यूटी लगाई जाए, सभी मुलाजिमों को समान वेतन दिया जाए, किलोमीटर स्कीम के तहत बसें बंद करें, ठेके सिस्सटम पर भर्ती बंद करें और एडवांस बुक पर वेतन वृद्धि लागू की जाए।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो संगठन द्वारा 19 जुलाई को हड़ताल की जाएगी और सड़कों को जाम करके तीखा संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष राजिंदर सिंह, उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, कोषाध्यक्ष जगरूप सिंह, कार्यालय सचिव भूपिंदर सिंह, सचिव राजबीर सिंह आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News