Punjab : BSF व पुलिस को मिली कामयाबी, करोड़ों की Heroin व Drone बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 07:05 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : गुरदासपुर की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बॉर्डर एरिया में एक ड्रोन व हेरोइन का पैकेट बरामद किया है। जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर दायमा हरीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह लगभग 9.30 बजे सीमावर्ती गांव अगवान में धान के खेत से एक काले रंग का ड्रोन पड़ा मिला। उन्होने बताया कि ड्रोन को कब्जे में लेकर पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने इलाके मे सर्च अभियान चलाया। जिस पर गांव अगवान के ही एक खेत में पड़ा एक पैकेट मिला। जिसकी जांच करने पर उसमें से 2 किलो 241 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस संबंधी अज्ञात आरोपियों के विरूद्व केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News