Punjab : हाईवे पर बस को लगी आग, बाल-बाल बचे लोग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 12:26 AM (IST)

बाबा बकाला साहिब :  आज शाम करीब 5 बजे जालंधर-अमृतसर मुख्य मार्ग पर स्थित कस्बा खलचियां नजदीक पड़ते गांव थोथिया के पास हिमाचल रोडवेज की एक बस में आग लग गई, जिसमें 22 सवारियां बाल-बाल बच गईं। जानकारी के मुताबिक बस में करीब 22 सवारियां सफर कर रही थीं। यह बस जालंधर से अमृतसर जा रही थी, तभी अचानक ड्राइवर साइड का टायर फट गया और बस बेकाबू हो गई और एक पुली के साथ टकरा गई। टकराने के बाद स्पार्किंग हुई, जिससे बस में आग लग गई।

सवारियों ने बस से कूदकर खुद की जान बचाई। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना तो नहीं घटी, लेकिन बस जलकर राख हो गई। थाना खलचियां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया और बाकी ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने की व्यवस्था की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News