Breaking : फैक्टरी में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 08:37 PM (IST)

लुधियाना (मोहिनी) : लुधियाना में आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना की उत्तम नमकीन फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है तथा मौके पर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पाया जा रहा है। मोहल्ला निवासी बता रहे हैं आग की लपटें इतनी तेज हैं कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है, जिसके चलते अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। अब तक 4-5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आ चुकी हैं। घटना दुगरी भाई हिम्मत सिंह नगर -4 की बताई जा रही है, जहां पर एक फैक्टरी में भीषण आग लगने से लाखों का नुक्सान होने की सूचना है। आग लगने के कारण फिलहाल शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।