Punjab : पनसप विभाग के गोदाम में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2024 - 07:10 PM (IST)

गुरदासपुर  (विनोद)  : पंजाब सरकार लगातार किसानों से अपील कर रही है कि किसान अपने खेतों में नाड़ को आग न लगाएं, इससे कई बड़े हादसे होते हैं, लेकिन किसान खेतों में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला गुरदासपुर पिंडोरी रोड से सामने आया है जहां किसान द्वारा खेतों में लगाई गई आग पनसप के गोदामों तक पहुंच गई, जिससे पनसप गोदाम के अंदर रखे लकड़ी और प्लास्टिक के क्रेटों में आग लग गई, जिससे आग पूरे गोदाम में फैल गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया और अनाज को बचाया। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो लाखों रुपये का अनाज नष्ट हो जाता।

मौके पर पहुंचे पनसप विभाग के इंस्पेक्टर राजन और अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि खेतों में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जाता तो सरकार को भारी नुकसान होता और गोदाम के अंदर रखा सारा अनाज जलकर नष्ट हो जाता। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके कि सरकार को कितना नुकसान हुआ है, साथ ही उन्होंने मांग की कि अपने खेतों में आग लगाने वाले किसान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News