Punjab: पुलिस चौकिंयों पर हमलों के Mastermind सहित आतंकी मॉड्यूल के पांच सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 08:41 PM (IST)

गुरदासपुर,/बटाला (विनोद): पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता मिली, जब बटाला और गुरदासपुर में पुलिस थानों पर हैंड ग्रेनेड हमले के मास्टरमाइंड अभिजोत सिंह सहित समर्थित आतंकवादी मॉड्यूल के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया। उल्लेखनीय है कि यह मॉड्यूल बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) द्वारा संचालित किया जा रहा था, जिसे विदेश स्थित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया और शमशेर उर्फ हनी चलाते थे। यह जानकारी आज यहां पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी।

डीजीपी ने कहा कि इस मॉड्यूल का सफलतापूर्वक पर्दाफाश करके पंजाब पुलिस ने राज्य में पुलिस संस्थानों पर हमलों के सभी रहस्यों को सुलझा लिया है। गिरफ्तार किए गए बाकी चार लोगों की पहचान कुलजीत सिंह, रोहित उर्फ घीसी, शुभम और गुरजिंदर सिंह उर्फ राजा के रूप में हुई है, जो सभी जिला गुरदासपुर के किला लाल सिंह के निवासी हैं। पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से एक ग्लॉक और एक .32 बोर पिस्तौल भी बरामद की गई। यह सफलता 12 दिसम्बर को रात करीब 10.20 बजे बटाला के घनीये के बांगर पुलिस स्टेशन पर कुछ व्यक्तियों द्वारा हथगोला फेंके जाने और 20 दिसम्बर को रात करीब 9.30 बजे गुरदासपुर के वडाला बांगर पुलिस चौंकी पर हमले के कुछ दिनों बाद मिली है। इन घटनाओं के बाद आतंकवादी संगठन बीकेआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इन आतंकवादी हमलों की जिम्मेदारी ली थी।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जब आरोपी अभिजोत सिंह और कुलजीत सिंह को बरामदगी के लिए ले जाया गया तो उन्होंने हिरासत से भागने के लिए पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिससे दोनों घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डीजीपी ने कहा कि इस मामले के संबंध स्थापित करने और पूरे आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश करने के लिए जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News