Punjab: पूर्व सरपंच ने थाने में खुद को मारी गोली, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Sunday, Mar 05, 2023 - 08:08 PM (IST)

दीनानगर (कपूर): एक महिला द्वारा की गई शिकायत के आधार पर थाना में बुलाए गए पूर्व सरपंच द्वारा अपने लाइसैंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार लेने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दीनानगर थाना के अंतर्गत ग्राम नारदा की एक विवाहित महिला रमनदीप कौर ने बलजीत सिंह उर्फ सोनू, जोकि गांव सोहल का पूर्व सरपंच है तथा एक राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता है, के विरुद्ध दीनानगर थाना में शिकायत की थी कि बलजीत सिंह उसे तंग-परेशान करता है।
इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच हेतु आज दोनों पार्टियों को थाने बुलाया था तथा इस दौरान बलजीत ने शौचालय में जाकर अपनी लाइसैंसी रिवाल्वर से अपने आप को गोली मार कर घायल कर लिया। गोली चलने की आवाज सुन कर थाना में खलबली-सी मच गई तथा पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे तथा बलजीत सिंह को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल गुरदासपुर पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे अमृतसर रैफर कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here