पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री जोड़ामाजरा का औचक दौरा, अस्पतालों में की चैकिंग

punjabkesari.in Monday, Jul 18, 2022 - 05:37 PM (IST)

पटियाला (परमीत): पंजाब के स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा सुबह 8 बजे सरकारी राजिंदरा अस्पताल में चेकिंग के लिए पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में जाकर मरीजों को दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न विभागों में डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर भी चैक किए। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी स्टाफ से ली। उन्होंने स्टाफ के साथ मीटिंग भी की और उन्हें हिदायत दी कि अस्पताल में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए और मरीजों को अच्छी सुविधाएं दी जाएं। इसके बाद वह माता कौशल्या अस्पताल पहुंच गए, जहां अस्पताल में महिला मेडिकल सुपरीडेंट के दफ्तर में मौजूद ना होने पर वह भड़क उठे।

उन्होंने सारे स्टाफ के हाजिरी रजिस्टर चैक किए और स्टाफ को खटकार लगाते हुए कहा कि सभी समय पर आएं और मरीजों को सरकार की हिदायतों के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना यकीनी बनाएं। मंत्री ने अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में जाकर सेवाओं का जायजा भी लिया। इसके बाद वह माता कौशल्या अस्पताल कॉम्प्लेस में मौजूद सिविल सर्जन के दफ्तर पहुंच गए, जहां उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. एस. राजू धीर के साथ मीटिंग की। इसके बाद लगभग सवा 9 बजे मंत्री बिना मीडिया से बातचीत किए चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए।

मंत्री के जाने के बाद मौके पर पहुंचे 'आप' नेताओं ने कहा कि मंत्री ने राजिंदरा अस्पताल में ब्लड बैंक का दौरा किया और रक्तदानियों को पेश आ रही मुश्किलों के बारे में भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जोड़ामाजरा ने राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने के लिए सुबह 10 बजे विधानसभा पहुंचना था, इसलिए वह जल्दी ही रवाना हो गए। इन नेताओं ने यह भी दावा किया कि मंत्री द्वारा अस्पतालों की साप्ताहिक जांच की जाएगी ताकि लोगों को मुख्यमंत्री भगवंत मान की हिदायतों के अनुसार सस्ती और गुणवत्तापूर्ण इलाज की सुविधा प्रदान की जा सके।

मंत्री साहिब मीटिंग में हैं

इस मामले में जब मंत्री जोड़ामाजरा से जानकारी लेनी चाही तो स्टाफ ने कहा कि मंत्री साहिब की मीटिंगें चल रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि मेडिकल सुपरीडेंट गैर हाजिर पाई गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में फिर बात करेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News