Punjab : भारतीय सीमा पर फिर से घुसपैठ, पाकिस्तानी ड्रोन की दस्तक से सुरक्षा बलों में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 10:57 PM (IST)
बमियाल/दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : सरहदी क्षेत्र बमियाल के अधीन भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीकी इलाके में पिछले कुछ महीनों से लगातार ड्रोन गतिविधियों की खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में, भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बीएसएफ की पोस्ट ढिंडा में भी एक संदिग्ध स्थिति में पाकिस्तानी नाव के भारत में दाखिल होने की खबर आई थी।
बताया गया है कि इन घटनाओं के बाद, रात करीब 8 बजे पहाड़ीपुर गांव में पाकिस्तान की तरफ से एक ड्रोन देखा गया। सीमा सुरक्षा बल की 121 बटालियन के जवानों ने इस ड्रोन पर फायरिंग भी की। हालांकि, पुलिस प्रशासन इस घटना की पुष्टि नहीं कर रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार, रात 8 बजे के करीब ड्रोन देखा गया और बीएसएफ के जवानों ने पांच से छह राउंड फायरिंग की।
इस घटना के बाद, आज सुबह पंजाब पुलिस के DSP आर सुखजिंदर कुमार ने एसओजी कमांडो और बीएसएफ के साथ मिलकर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीमा की जीरो रेखा और उझ दरिया के किनारे गहनता से जांच की। समाचार लिखे जाने तक किसी संदिग्ध वस्तु का मिलना नहीं हुआ है। जब इस विषय पर DSP सुखजिंदर कुमार से बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस और बीएसएफ के जवान त्योहारों को ध्यान में रखते हुए और बढ़ती ड्रोन गतिविधियों को देखते हुए तलाशी अभियान चला रहे हैं, ताकि दुश्मनों द्वारा किसी भी नापाक हरकत को अंजाम न दिया जा सके।