Punjab : रविवार को बंद रहेंगे यहां के पैट्रोल पम्प, दिन भर पंपों पर लगी रही भीड़

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 10:55 PM (IST)

लुधियाना  (खुराना) : लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन द्वारा 18 अगस्त से प्रत्येक रविवार को जिले भर के सभी 408 पेट्रोल पंप बंद रखने संबंधी किए गए ऐलान के बाद आज महानगर के अधिकतर पेट्रोल पंपो पर वाहन चालकों की लगी भारी भीड़ के रूप में असर देखने को मिला। 

असल में पेट्रोलियम कारोबारियों द्वारा रक्षाबंधन से ठीक 1 दिन पहले रविवार को पेट्रोल पंप बंद करने संबंधी किए गए ऐलान के बाद शहर वासियों द्वारा एहतियात के तौर पर शनिवार को ही अपने वाहनों की तेल टैंक फुल्ल करवाने का सिलसिला शुरू हो गया, जिसमें विशेष रूप से जहां महिलाओं में अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए मायके घर में जाने के लिए अपने दो पहिया और चार पहिया वाहनों में तेल भरवाने की होड़ मची रही, वहीं कारोबारियों, व्यापारियों एवं  अन्य शहर वासियों द्वारा भी पेट्रोल और डीजल की किल्लत को लेकर होने वाली परेशानियों से छुटकारा पानी के लिए समय रहते ही अपने वाहनों में तेल भरवा लिया गया है, ताकि रविवार को पेट्रोल पंप बंद होने की सूरत में उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। 

काबिलेगौर है कि लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन से जुड़े जिले भर से संबंधित सभी पेट्रोलियम डीलरो द्वारा प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने संबंधी किए गए ऐलान के तहत समय रहते ही प्रत्येक पेट्रोल पंप पर जागरूकता बैनर लगाकर शहर वासियों को सूचेत किया गया है। यहां बताना अनिवार्य होगा कि लुधियाना जिले से संबंधित सभी पेट्रोलियम कारोबारियों द्वारा प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का मुख्य कारण केंद्र सरकार एवम तेल कंपनियों  द्वारा पिछले करीब 8 वर्षों से पेट्रोलियम कारोबारियों को पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर मिलने वाली मार्जिन मनी में किसी तरह की बढ़ौतरी नहीं किए जाने का नतीजा है। हालांकि इस मुद्दे पर पेट्रोलियम कारोबारियों द्वारा यहां तक दावा किया जा रहा है कि अगर केंद्र सरकार एवं तेल  कंपनियों द्वारा तेल की बिक्री पर कमीशन राशि बढ़ाई जाने के मामले में कोई उचित कदम नहीं उठाए जाते हैं तो पेट्रोलियम कारोबारियों द्वारा प्रत्येक रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने के रूप में शुरू किया गया आंदोलन पेट्रोलियम डीलरों द्वारा पक्के तौर पर हड़ताल पर जाने का रूप भी धारण कर सकता है, जिसकी जिम्मेदार तेल कंपनियां और केंद्र की मोदी सरकार होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News