पंजाब में लगेगा लंबा Power Cut! इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बंद

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 05:34 PM (IST)

जालंधर : पंजाब के कई इलाकों में कल यानी शनिवार को लंबा पावर कट लगने जा रहा है। पंजाब बिजली विभाग ने ज़रूरी मरम्मत और मेंटेनेंस के कारण कई जगहों पर बिजली सप्लाई बंद रखने की घोषणा की है। शहरों में इस संबंध में पहले ही सूचना जारी कर दी गई है और समय भी तय कर दिया गया है।

मोगा(गोपी राऊके/कशिश) : 132 के.वी सब स्टेशन से चलते फीडर जरूरी मुरम्मत के चलते सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बंद रहेंगे। 11 के.वी श्री गुरु रामदास नगर, 11 के.वी. सूरज नगर, 11 के.वी रत्तियां, 11 के.वी. जैन इंटर प्राइजिज कैटागिरी-2 से संबंधित गांव धल्लेके, रत्तियां, खोसा पांडो, दाना मंडी, सूरज नगर, डी.सी. काम्पलेक्स की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। यह जानकारी पावरकाम के एस.डी.ओ. जगसीर सिंह, जे.ई. राकेश कुमार, जे.ई. रविंदर कुमार नार्थ सब डिवीजन मोगा ने दी।

बेगोवाल में बिजली सप्लाई रहेगी बंद
बेगोवाल : पंजाब राज्य पावर कार्पोरेशन लिमिटेड, उप–मंडल बेगोवाल ने जानकारी दी है कि 29 नवंबर, शनिवार को 11 केवी मियाणी UPS की सप्लाई ज़रूरी मरम्मत के लिए सुबह 10 से शाम 3 बजे तक बंद रहेगी। इससे सीकरी, फतेहगढ़, ढोलेवाल, मियाणी, नंगल, मंडकुल्ला सहित कई इलाकों की बिजली प्रभावित रहेगी।

सठियाला, बुताला, ब्यास, सैदपुर, शुगर मिल समेत कई गांवों में बिजली रहेंगी बंद
बाबा बकाला साहिब (राकेश)– पावरकॉम एक्सईएन राज कुमार ने बताया कि बुटारी से ब्यास टावर लाइन और सेकेंड सर्किट का लंबित काम पूरा करने के लिए 29 नवंबर शनिवार को शटडाउन मंजूर किया गया है। इस दौरान 66 केवी ग्रिड बुताला, 66 केवी ग्रिड सठियाला, 66 केवी सैदपुर,  66 केवी राणा शूगर मिल और 66 केवी लिदड़,  11 केवी MES ब्यास,  11 केवी ब्यास शहर, 11 केवी भलाईपुर और 11 केवी भलोजला AP सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक बंद रहेंगे

ज़रूरी मरम्मत के कारण बंगा में भी बिजली बंद
बंगा (राकेश अरोड़ा) सहायक कार्यकारी इंजीनियर, पावरकॉम शहर बंगा ने बताया कि 220 केवी सब-स्टेशन बंगा में फीडर की ज़रूरी मरम्मत के कारण 29 नवंबर को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पिंड जीदोंवाल,  गुरु नानक नगर,  नवांशहर रोड, चरण कंवल रोड,  रेलवे रोड,  मुकंदपुर रोड, प्रीत नगर, एमसी कॉलोनी, न्यू गांधी नगर, जगदंबे राइस मिल, डेरेक स्कूल,  सहित कई क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News