पंजाब वासियों के लिए खतरे की घंटी! इस तारीख को सोच समझ कर निकले घर से बाहर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 02:32 PM (IST)

चंडीगढ़: शंभू-खनौरी बॉर्डर पर संघर्ष कर रहे किसान संगठनों ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया है। ऐसे में अगर आप 30 दिसंबर को कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसानों ने साफ कहा है कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद किया जाएगा। इस दिन सड़क यातायात भी प्रभावित हो सकता है। किसानों ने इस संबंध में बाकायदा पोस्टर भी लगाए हैं।

क्या कहा था किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने 
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद की कॉल देते हुए  पंजाब के लोगों से सहयोग करने की अपील की। पंधेर ने कहा था कि 30 दिसंबर को पंजाब के किसान राज्य को बंद करेंगे, इसलिए वे व्यापारिक, धार्मिक, राजनीतिक और अन्य संगठनों से पंजाब बंद का समर्थन करने की अपील करते हैं। पंधेर ने कहा कि किसान पिछले 10 महीने से धरने पर बैठे हैं और किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले एक महीने से भूख हड़ताल पर हैं और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है। इसके बावजूद केंद्र सरकार किसानों से बात नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि पहले पंजाब भर में ट्रेनें रोकी गईं। 30 दिसंबर को पंजाब बंद रहेगा। सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि ट्रेन रोको आंदोलन में पंजाब भर से लाखों किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और कृषि बाजार से जुड़े सभी वर्गों जैसे छोटे दुकानदारों और छोटे व्यापारियों द्वारा भरपूर समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने देश की कृषि समेत सभी सार्वजनिक संस्थानों को कॉरपोरेट घरानों को बेचने की तैयारी कर ली है, लेकिन आज देश का अन्नदाता जाग गया है और सरकार के इन मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News