Punjab : Batala में दर्दनाक सड़क हादसा, कार व ट्रक की टक्कर में उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 06:26 PM (IST)

बटाला : आज कस्बा अलीवाल के पास एक कार के ट्रक से टकराने से ड्राइवर के गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लवप्रीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी अलजामपुर, जिला अमृतसर अपनी आल्टो कार में सवार होकर जा रहा था, जब यह कस्बा अलीवाल के पास पहुंचा तो अचानक उसकी कार एक ट्रक से टकरा गई, जिसके फलस्वरूप चोटें लगने से यह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई है। 

उधर, इस हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलैंस 108 के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल उक्त कार चालक को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल बटाला लेकर आए, जहां से डॉक्टरों ने इसे अमृतसर रैफर कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News