Canada में पंजाबी परिवारों में भगदड़, जिंदा जले परिवार के सदस्य, पढ़ें...

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 09:57 AM (IST)

पंजाब डेस्कः कनाडा में रहे पंजाबी परिवारों के साथ दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के लुधियाना ज़िले के गुरम गांव से संबंधित एक परिवार के 4 सदस्य भीषण आग में जिंदा जल गए , जो ब्रैम्पटन शहर में रह रहे थे। घर में लगी भीषण आग में एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह परिवार पिछले कुछ सालों से कनाडा में रह रहा था।

जानकारी के मुताबिक, हादसा लगभग एक हफ़्ता पहले हुआ था। इस आग की घटना में हरिंदर कौर, अन्नू, गुरजीत कौर और एक दो साल का बच्चा जिंदा जल गए। परिवार के करीबी हैपी शंकर ने बताया कि हादसे के समय जुगराज सिंह किसी तरह घर से बाहर निकल आया। उसकी पत्नी अर्शवीर कौर, जो गर्भवती थी, आग से बचने के लिए ऊपर से कूद गई और उसकी जान बच गई। लेकिन इस हादसे में उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। जैसे ही 4 लोगों की मौत की खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया। गांव के लोगों ने बताया कि परिवार बेहद मेहनती था और खेती-किसानी से जुड़ा हुआ था। सभी उनके बेहतर भविष्य के सपनों को याद कर रो पड़े।

वहीं पंजाब में रहने वाले परिवार के रिश्तेदार खबर सुनते ही हैरान रह गए और तुरंत कनाडा के ब्रैम्पटन के लिए रवाना हो गए। अभी तक अंतिम संस्कार को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है, क्योंकि कनाडा की एजेंसियाँ मामले की जांच कर रही हैं। यह दर्दनाक हादसा परिवार ही नहीं, पूरे गांव के लिए बड़ा सदमा बन गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News