फिर से विवादों में घिरे पंजाबी गायक मनकीरत औलख, जानें क्या है मामला
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 10:11 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाबी गायक मनकीरत औलख एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। बताया जा रहा है कि मनकीरत औलख के नए गाने राईज इन शाइन को लेकर एक शख्स मंदीप सिंह ने डी.जी.पी. को शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें उसने मनकीरत के गाने पर ऐतराज जताया है। शिकायतकर्ता ने मनकीरत औलख पर नशे व हथियारों को प्रमोट करने के आरोप लगाए हैं। मनदीप सिंह ने हाईकोर्ट के हुक्मों की उल्लंघना का हवाला देते हुए पंजाब के डी.जी.पी. को ई-मेल के जरिए शिकायत की है।
जिक्रयोग्य है कि मनकीरत औलख को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दौरान भी पुलिस जांच का सामना करना पड़ा था। वहीं अब एक बार फिर वह अपने नए गाने को लेकर विवादों में घिर गए हैं।